Translate


Home » जोधपुर » शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर ठगी का एक और केस दर्ज : 6.75 लाख का फ्रॉड

शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर ठगी का एक और केस दर्ज : 6.75 लाख का फ्रॉड

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
26 Views
कंपनी के कर्मचारी कार्यालय बंद कर भागे, लाखों के ऐंठ कर भाग चुके अपराधी, अब तक तीन केस दर्ज

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। शहर के रातानाडा थाना में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर बड़ा मुनाफे का झांसा देकर ठगी का करने एक और मामला दर्ज हुआ है। अब तक तीन प्रकरण थाने में दर्ज हो गए है। दो दिन पहले ही 2.70 लाख की ठगी का प्रकरण दर्ज हुआ था। अब एक और पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उनके एक परिचित ने ट्रेड इलेवन फायर डॉट कॉम के बारे में बताया। इस कंपनी का एक सेमिनार नवंबर 2023 और फरवरी 2024 को जोधपुर के मेडिकल चौराहा स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। यह कंपनी सदस्य बनाकर रुपए इन्वेस्टमेंट करवाती थी। कंपनी द्वारा शेयर मार्केट में रुपए इन्वेस्ट करवाकर बड़ा मुनाफा दिलवाने का काम बताया।
पीड़ित प्रवीण सिंह चौहान के परिचित ने कंपनी के पार्टनर ओमप्रकाश पुत्र सेवकराम निवासी सिंधी कॉलोनी बाड़मेर, वकील सिंह पुत्र बिकर सिंह निवासी हनुमानगढ़, जावेद अंसारी पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन निवासी देवरिया उत्तर प्रदेश ,बजरंगलाल अग्रवाल पुत्र श्यामसुंदर अग्रवाल निवासी काकलासर चूरू, रामावतार सैनी निवासी देहरादून से मिलवाया। इन पार्टनर्स ने आश्वस्त किया कि जो रुपए कंपनी में लगाए जाएंगे उनको 1 साल में दोगुना करके वापस लौटाया जाएगा।
6 लाख 75 हजार नकद कंपनी में निवेश :
प्रवीण ने आरोपियों की बातों पर विश्वास करके 20 अक्टूबर 2023 को सवा दो लाख रुपए और फिर 18 जनवरी 2024 को फिर सवा दो लाख रुपए और एक फिर सवा दो लाख रुपए यानी कि कल 6 लाख 75 हजार नकद कंपनी में निवेश किया। रुपए कंपनी के रातानाडा स्थित ऑफिस में दिए गए। कंपनी के एक सॉफ्टवेयर और वेबसाइट भी बनाई गई थी जिसमें इन्वेस्ट किए गए रुपए और परिवादी के तीन आईडी भी दर्शायी गई ।
कार्यालय बंद कर भागे :
रुपए देने के कुछ समय बाद कंपनी के पार्टनर्स से पीडि़त की फोन पर बातचीत और जोधपुर स्थित ऑफिस में मुलाकात होती रही। लेकिन थोड़ा और समय बीतने के बाद पीड़ित को पता चला इन लोगों ने कंपनी का कार्यालय बंद कर दिया। पीड़ित ने फोन पर रुपए के बारे में पूछा तो आरोपी आश्वासन देते रहे कि कुछ समय में पैसा मिल जाएगा। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया और फरार हो गए। दो दिन पहले दो कोठों के बीच महिला बाग स्कूल के पास रहने वाले प्रिंस जोशी ने भी 2.70 लाख की ठगी का केस दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले