बीकानेर पुलिस लेकर गई , आरोपी के खिलाफ अन्य प्रकरण भी दर्ज
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर/बीकानेर। बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र से कुछ समय पहले एक ज्वैलर का कारीगर 65 ग्राम सोना लेकर चंपत हो गया। उसकी बीकानेर पुलिस तलाश कर रही थी। गुरूवार को बीकानेर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जोधपुर के नागौरी गेट क्षेत्र में आया है। इस पर पुलिस की गठित टीम ने उसे नागौरी गेट से दस्तयाब कर लिया। आरोपी को बीकानेर पुलिस अपने साथ लेकर गई है। बताया जाता है कि उसके खिलाफ अन्य भी प्रकरण दर्ज है जिसमें जांच की जा रही है। उस पर धमकाने का भी आरेाप लगा है।
बीकानेर की बज्जू पुलिस ने बताया कि मुरली मनोहर पुत्र भंवरलाल सोनी ने बज्जू थाने में एक रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि नरेश कुमार पुत्र मदनलाल सोनी निवासी सूरमागर जोधपुर पिछले दो साल से बज्जू बाजार में सोने चांदी की घड़ाई का कार्य कर रहा था। 09 जून 2025 में रात में 9 बजे पर सोने की 2 रखडी सेट का एक पत्ता जोड़ी जिसका कुल बजन 65 ग्राम को चोरी की नीयत से लेकर फरार हो गया है। आरोपी नरेश कुमार ने अपना फोन भी बंद कर दिया है। बीकानेर की बज्जू पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। उसके गुरूवार को जोधपुर में होने की जानकारी मिली और पुलिस की टीम यहां पहुंची। उसे नागौरी गेट इलाके से दस्तयाब कर लिया गया। उसे अब बीकानेर ले जाया गया है। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है। 65 ग्राम सोना बरामदगी के प्रयास जारी है। नरेश कुमार पर खुद के समाज के लोगों को धमकाने का आरोप भी लगा है।
