मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। मथानिया पुलिस ने पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश कर जमीन हड़पने की कोशिश की थी।
पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि छह अप्रैल 2024 को खोता की ढाणी गगाड़ी निवासी रूघनाथराम पुत्र कोलाराम ने मथानिया थाने में रिपोर्ट दी थी कि उनके चाचा हमीराराम ने उपखंड अधिकारी ओसियां के समक्ष पुश्तैनी जमीन के बंटवारे का दावा पेश किया। न्यायालय से जारी तामिली सम्मनों को आरोपियों ने जानबूझकर नहीं पहुंचने दिया और फर्जी अगूंठा निशान लगाकर झूठी तामिली रिपोर्ट भेजी, जिससे वे न्यायालय में हाजिर नहीं हो सके। परिणामस्वरूप, अदालत ने एकतरफा निर्णय देकर पुश्तैनी जमीन से उन्हें वंचित कर दिया।
पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई। थानाधिकारी जयकिशन सोनी के नेतृत्व में जांच की गई। जांच में सम्मन पर लगे अंगूठे के निशान फर्जी पाए गए। पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाघाराम, हमीराराम और उनके बेटे भारतराम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
