38 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। फलोदी पुलिस ने खीचन में दहेज हत्या के आरोप में सास तुलसी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले नौ जुलाई को पुलिस पति जितेन्द्र को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले की जांच डीएसपी अचल सिंह देवड़ा कर रहे हैं।
बावड़ी खुर्द के निवासी नरपत राम ने छह जुलाई को फलोदी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री हवा को दहेज के लिए पति, सास, ससुर और ननदें प्रताडि़त करते थे। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर हवा की हत्या कर उसे छत के पंखे से लटका दिया।
