46 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर (बहादुर सिंह चौहान)। सालोड़ी गांव में माताजी के मंदिर में दर्शन करने गए एक श्रद्धालु की बोलेरो को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया।
राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में धिनाना नाड़ा सारणों की ढाणी पाल निवासी बद्री सारण पुत्र मोडाराम सारण ने पुलिस को बताया कि नौ जुलाई को वह सालोड़ी स्थितम माताजी के मंदिर गया था जहां पर खड़ी उसकी बोलेरो को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया।
