36 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। शहर के उदयमंदिर थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट- बार में रात दो बजे दोस्तों में झगड़ा हुआ। खाने की टेबल पर बैठने को लेकर झगड़े में एक युवक घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार करवाया गया। पीडि़त ने नामजद लोगों के खिलाफ उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी।
पुलिस ने बताया कि 11वीं रोड सरदारपुरा निवासी सुनील भाटी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 13-14 की रात दो बजे वह अपने परिचितों संग द ब्रदर्स रेस्टोरेंट पर खाना खाने गया था। जहां पर विवाद होने से झगड़ा हो गया और मारपीट की गई। जिसमें वह जख्मी हो गया। उसने रिपोर्ट में शुभम सोनी, करणसिंह आदि को नामजद किया है। पुलिस के अनुसार खाने की टेबल पर बैठने का लेकर विवाद होना प्रतीत हुआ है। फिलहाल जांच जारी है।



