217 Views
जोधपुर। स्थानीय निवासी शिवलाल व हरिराम द्वारा बेरु विश्नोइयां ने घायल मोर को रेस्क्यू करवाया। बताया गया की रामलाल जी का बेरा पर कुत्तों द्वारा नर मोर को नोच रहे थे तब शिवलाल व हरिराम ने दौड़कर मोर की जान बचाई और अपनी गाड़ी पर लेकर कायलाना रेस्क्यू सेंटर पर लेकर आए और प्राथमिक उपचार शुरू करवाया। बंसीलाल जी मीणा सहायक वनपाल द्वारा मदद की गई। घायल मोर स्वस्थ है।
