मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। धनतेरस पर लुप्त हो रही परम्परा को जीवंत करने के उददेश्य को लेकर किला रोड स्थित रिक्तेश्वर भैरूनाथ मंदिर परिसर में गज महालक्ष्मी मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस पर खेजड़ी युक्त मिट्टी के रूप में धन उपलब्ध रहेगा।
गजमहालक्ष्मी मन्दिर के महंत प्रभाकर श्रीमाली ने बताया कि पुरातन परम्परा के संरक्षण को लेकर आज की युवा पीढ़ी को जागरुक रखना जरूरी हो गया है। इसी उदृदेश्य को लेकर हर वर्ष की तरह इस बार भी धनतेरस पर शनिवार को गजमहालक्ष्मी मंदिर में खेजड़ी युक्त मिट्टी के रूप में धन उपलब्ध करया जा रहा है। मान्यता है कि धनतेरस पर खेजड़ी युक्त मिट्टी के रूप में धन अगर घर ले जाते है तो घर-परिवार में समृद्धि आती है। इस दिन महिलाएं व युवतियां सज-धज कर सुबह जल्दी घर से धन लेने निकल जाती है और वहां पर खेजड़ी युक्त मिट्टी की पूजा अर्चना कर घर लाती है और लक्ष्मी पूजा के स्थान पर रखती है साथ ही दीपावली तक रोजाना उसके पास सांयकाल दीपक जलाकर मनोकामना करती है। श्रीमाली ने बताया कि इसी के क्रम में दीपावली पर सोमवार को वर्ष में एक बार दर्शन देने वाली समुंद्रमहालक्ष्मी के दर्शन भी रात आठ बजे से होंगे।

