19 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। काजरी रोड पर सडक़ हादसे में घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि मूलत: गुजरात के अहमदाबाद स्थित बापू नगर छीला के रहने वाले संदीप कुमार कुशवाह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पिता रमेश कुमार 12 अक्टूबर को बाइक लेकर काजरी रोड से निकल रहे थे। तब किसी वाहन ने चपेट में लेकर घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।

