मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। दीपावली का पर्व केवल दीप जलाने का नहीं, बल्कि आशा, करुणा और सहयोग की भावना को प्रज्ज्वलित करने का प्रतीक है। इसी भावना को साकार करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश से प्रेरित होकर सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष गौरव गहलोत के नेतृत्व में सामाजिक पहल लेट्स कंट्रिब्यूट फॉर नीडी के तहत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को दीपक और मिठाई वितरित की गईं।
इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि दीपावली की खुशियों की रोशनी समाज के हर वर्ग तक पहुंचे और किसी का घर अंधकार में न रहे। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद परिवारों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर अक्षय मेघवाल, एमएल चौधरी, जुंजाराम चौधरी, सुभाष चौहान, अतीक मोदी, आशीष सिंघारिया, प्रशांत जोड़, जितेंद्र सियोल और जगदीश चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

