13 Views
मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। भगत की कोठी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का संपर्क दो साल पहले सोशल मीडिया पर युवक से हुआ। युवक ने उसे झांसे में लेकर दुष्कर्म किया और वीडियो बना डाले। पीडि़ता की कुछ दिन पहले गुमशुदगी दर्ज हुई थी। बाद में पुलिस ने उसे दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द कराया था। पीडि़ता अब आरोप है कि युवक उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की पहचान दो साल पहले सोशल मीडिया पर एक युवक से हुई थी। जिसके बाद वह उसे जयपुर लेकर गया और दुष्कर्म किया गया। पीडि़ता के परिजन की तरफ से कुछ दिनों पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में आरोपी उसे छोडकऱ चला गया। आरोप है कि युवक ने उसके वीडियो बना डाले जिसको वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाने के बाद अब जांच आरंभ की है।

