24 से ज्यादा घायल, टक्कर के बाद सड़क पर उछलकर गिरे लोग, पूरी पिचक गई एसयूवी
झुंझुनूं। झुंझुनूं के सिंघाना में स्कॉर्पियो और मिनी बस की जबर्दस्त भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा थली गांव के पास सोमवार सुबह 10.30 बजे हुआ।जानकारी के मुताबिक मिनी बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। यह बस सिंघाना से बुहाना जा रही थी। जब वह थली के पास पहुंची तो सामने से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी से भिड़ गई।
मरने वालों में एक सेना का जवान
जानकारी के अनुसार स्कॉपियो सवार करणवीर (25) पुत्र शीशराम सेना में जवान था। जो हमीरपुर का ही रहने वाला था और रविवार रात को ही छुट्टी लेकर ड्यूटी से घर आया था। करणवीर हाल ही में आर्मी में भर्ती हुआ था, जो जबलपुर (मध्यप्रदेश) में पोस्टेड था।
स्कॉर्पियो सवार अपने गांव हमीरवास से सिंघाना (झुंझुनूं) की तरफ जा रहे थे। हमीरवास से थली गांव की दूरी लगभग 1 किलोमीटर है। हमीरवास स्थित घर से निकलने के बाद 500 मीटर दूर ही हादसा हो गया। हादसे में मानपुरा निवासी बस ड्राइवर हनुमान (45) पुत्र प्रभू सिंह की भी मौत हो गई।
