Translate


Home » राज्य » पाली समाचार: ऊंट ने अपने ही मालिक को उठाकर फेंका, घायल को जोधपुर रैफर

पाली समाचार: ऊंट ने अपने ही मालिक को उठाकर फेंका, घायल को जोधपुर रैफर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
52 Views

Pali News: The camel picked up its own owner and threw him, the injured one was referred to Jodhpur

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शनिवार को दिन में ऊंट चराने के लिए ले जाते समय बीच रास्ते में ऊंट ने अपने ही मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। ऊंट ने अपने मालिक को उठाकर कई बार जमीन पर पटका और उसके ऊपर बैठ गया। ऊंट मालिक के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मालिक की जान बचाई।

घटना पाली जिले के बड़ा गुड़ा कस्बे के गांव खाखरा की है, जहां जंगल में ऊंट ने अपने ही मालिक शेषसिंह रावत पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दरअसल ऊंट मालिक शेषसिंह रोजाना की तरह आज भी ऊंट को चराने के लिए जंगल ले जा रहा था, इस दौरान ऊंट को  चराने से पहले पानी पिलाने के लिए जब वह उसे पानी की खेली के पास ले गया तभी अचानक ऊंट ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान ऊंट ने उसे उठाकर पटका, काटा और उसके बाद अपने मालिक पर बैठ गया। शेषसिंह के चिल्लाने के आवाज सुनकर आसपास ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई और घायल शेषसिंह को पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले