Translate


Home » राज्य » भरतपुर समाचार: पुलिस के 36 घंटे के विशेष अभियान में 750 अपराधी गिरफ्तार, 1000 से अधिक स्थानों पर छापेमारी

भरतपुर समाचार: पुलिस के 36 घंटे के विशेष अभियान में 750 अपराधी गिरफ्तार, 1000 से अधिक स्थानों पर छापेमारी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
254 Views

 

Bharatpur News: 750 criminals arrested in 36 hour special operation of police, raided more than 1000 places

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भरतपुर और डीग जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर 750 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 12 सौ पुलिसकर्मियों के साथ की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक हजार से ज्यादा जगहों पर दबिश दी। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

आईजी राहुल प्रकाश ने कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस ने 11अप्रैल को एक ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन के तहत अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगातार 36 घंटे तक कार्रवाई कर करीब एक हजार जगह पर दबिश दी, जिसमें 12 सौ पुलिसकर्मी शामिल रहे। ऑपरेशन में पैरामिलिट्री फोर्स और आरएसी के जवान भी शामिल थे।

पकड़े गए अपराधियों में सभी तरह के अपराधी शामिल हैं। इस ऑपरेशन में अवैध हथियारों के 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, साथ ही 13 ही अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। 34 अवैध शराब के मामले दर्ज किए हैं। एक पर NDPS के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार चलती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले