
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर और डीग जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर 750 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 12 सौ पुलिसकर्मियों के साथ की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक हजार से ज्यादा जगहों पर दबिश दी। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
आईजी राहुल प्रकाश ने कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस ने 11अप्रैल को एक ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन के तहत अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगातार 36 घंटे तक कार्रवाई कर करीब एक हजार जगह पर दबिश दी, जिसमें 12 सौ पुलिसकर्मी शामिल रहे। ऑपरेशन में पैरामिलिट्री फोर्स और आरएसी के जवान भी शामिल थे।
पकड़े गए अपराधियों में सभी तरह के अपराधी शामिल हैं। इस ऑपरेशन में अवैध हथियारों के 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, साथ ही 13 ही अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। 34 अवैध शराब के मामले दर्ज किए हैं। एक पर NDPS के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार चलती रहेगी।
