Translate


Home » राज्य » जालोर समाचार: राजपूतों ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, गांव-गांव जाकर भाजपा को वोट न देने की शपथ ली

जालोर समाचार: राजपूतों ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, गांव-गांव जाकर भाजपा को वोट न देने की शपथ ली

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
179 Views

 

Jalore News: Rajputs opened front against BJP, went from village to village and pledged not to vote for BJP

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गुजरात के राजकोट में भाजपा के पुरुषोत्तम रुपाला के बयान, ईडब्ल्यूएस आरक्षण और राजपूत समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर अब बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। ऐसे में जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर राजपूत समाज ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और बीजेपी को वोट नहीं करने का सामूहिक संकल्प भी लिया जा रहा है। समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर राजपूत समाज में खासा आक्रोश है। इसी के चलते राजपूत समाज के लोग भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वोट की चोट देने का संकल्प करते नजर आ रहे हैं।

समाज के प्रतिनिधि अलग-अलग गांवों में जाकर राजपूत समाज के परिवारों को भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ भी दिला रहे हैं, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। ऐसे में राजपूत समाज के बड़े वोट बैंक पर बीजेपी को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

कल जालौर जिले के आहोर उपखंड व जालौर उपखंड क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में जाकर राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने समाज के लोगों को बीजेपी को मतदान नहीं करने की शपथ दिलाई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कहा जा रहा है कि हमारी पगड़ी की लाज रखने के लिए राजपूत समाज बीजेपी को वोट नहीं करेगा।

राजपूत समाज के प्रतिनिधि भेरूपाल सिंह ने बताया कि इस बार समाज राजस्थान के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को बायकाट कर रहा है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस आपस में राजपूत समाज को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा विधानसभा और लोकसभा चुनावों समाज के प्रतिनिधियों के टिकट कम किए गए। वर्तमान में बीजेपी के पुरुषोत्तम रूपाला जैसे मंत्री की ओर से इतनी अभद्र टिप्पणी करने के बावजूद लोग कुछ बोल नहीं रहे हैं। राजपूत समाज का यह आक्रोश नरेंद्र मोदी की तानाशाही सरकार ले डूबेगा और और राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश भर में राजपूत समाज बीजेपी का विरोध करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले