
IAS अखिल अरोड़ा सहित कई अफसर पहले से हैं ED और ACB की रडार पर
– फोटो : Rajasthan: After paper leak in Gehlot government, ACB SIT will investigate IT scam
विस्तार
राजस्थान में लोकसभा चुनावों के बीच प्रदेश की भजनलाल सरकार एक और बड़ा एलान कर सकती है। पिछली सरकार में हुए IT घोटालों के आरोपों की जांच के लिए सरकार SIT के गठन का एलान कर सकती है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पेपर लीक कांड के अलावा IT घोटाले की जांच के लिए भी SIT के गठन का एलान किया था।
सूत्रों के मुताबिक, ACB के स्तर पर इसकी SIT के गठन की तैयारी की जा रही है। इसमें ब्यूरोक्रेसी के शीर्ष अफसरों में शुमार IAS अखिल अरोड़ा सहित कई अन्य अफसर जांच के दायरे में आ सकते हैं। कथित तौर पर पिछली गहलोत सरकार में योजना भवन में मिली सोने की सिल्लियों और करोड़ों रुपये के कैश के तार भी DOIT विभाग से जुड़े मिले थे। महकमे में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले किए गए।
पिछली गहलोत सरकार में ही ACB ने DOIT के अंतर्गत आने वाले RISL (राजकॉम्प इंफो सर्विसेज लिमिटेड) के तत्कालीन चेयरमैन अखिल अरोड़ा के खिलाफ 17-ए की जांच की सरकार से अनुमति मांगी थी। हालांकि उसी बीजेपी सरकार में यह मामला आगे नहीं बढ़ा जिसने पिछली गहलोत सरकार में इसकी जांच को लेकर धरने-प्रदर्शन किए थे।
सिर्फ अखिल अरोड़ा ही नहीं ACB ने यहां कई अन्य अफसरों के खिलाफ भी 17-ए के तहत जांच की अनुमति मांग रखी है। लेकिन यहां के अफसरों की टेबल पर वह फाइल बहुत नीचे दबा दी गई। यही नहीं ED ने भी DOIT में जांच शुरू कर दी है। कई अफसरों के बयान भी लिए गए हैं।
