Translate


Home » राज्य » लोकसभा चुनाव 2024: जनसभा के लिए अलवर पहुंचे अमित शाह, कहा- बेटा बचाओ, पीएम बनाओ कांग्रेस का मंत्र

लोकसभा चुनाव 2024: जनसभा के लिए अलवर पहुंचे अमित शाह, कहा- बेटा बचाओ, पीएम बनाओ कांग्रेस का मंत्र

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
163 Views

LS Election 2024: Amit Shah reached Alwar for a public meeting, said– Save son, make PM the mantra of Congress

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को अलवर लोकसभा के हरसौली में सभा करने पहुंचे। यहां बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस भ्रम फैला रही है कि बीजेपी आरक्षण समाप्त करने जा रही है। मोदी खुद आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं। हम न इसे खत्म करेंगे और न खत्म करने देंगे। कांग्रेस ने दशकों तक वन रेंक, वन पेंशन का मुद्दा हल नहीं होने दिया। मोदी को प्रधानमंत्री बनाया तो उन्होंने 2015 में ही वन रेंक, वन पेंशन लागू कर दी।

शाह ने कहा कि डेढ़-दो सौ रुपए की मटकी को टकोरा लगाकर देखते हैं लेकिन भूपेंद्र यादव को टकोरा लगाने की जरूरत नहीं है, मैं गारंटी देता हूं। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र यादव जब नामांकन भर रहे थे तो मैंने उन्हें शुभकामना के लिए फोन किया तब उन्होंने कहा, शुभकामना से काम नहीं चलेगा, खैरथल का विकास होगा, तभी मैं नामांकन भर के यहां जीतकर आऊंगा।

गृह मंत्री ने कहा कि यह चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। यह मैं यूं ही नहीं कहता हूं। मोदी जी ने पिछले 10 साल में कई असंभव लगने वाले काम किए और आगे 25 साल का उनके पास प्लान है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर को लटकाने-भटकाने का काम किया है लेकिन भाजपा के कार्यकाल में इस पर फैसला होकर भव्य मंदिर का निर्माण हुआ। इस बार 17 तारीख को भगवान राम सवा पांच सौ साल के बाद फिर से अपना बर्थडे यहां राम मंदिर में मनाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले