Translate


Home » राज्य » आरजे लोकसभा चुनाव लाइव: अलवर पहुंचे अमित शाह, बैठक की शुरुआत में 400 बार शपथ ली

आरजे लोकसभा चुनाव लाइव: अलवर पहुंचे अमित शाह, बैठक की शुरुआत में 400 बार शपथ ली

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
172 Views

 

06:33 PM, 13-Apr-2024

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

कांग्रेस आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रही है

शाह ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर जनता में गलतफहमी फैला रही है कि भाजपा आरक्षण समाप्त कर देगी। उन्होंने कहा न तो भाजपा आरक्षण समाप्त करेगी, न ही किसी को करने देगी।

 

सभा के अंत में शाह ने एक बार फिर भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए जनता को संकल्प दिलवाया।

06:28 PM, 13-Apr-2024

राहुल को लिया निशाने पर

राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार कहती है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लेकिन कांग्रेस कहती है बेटा बचाओ, पीएम बनाओ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पूरा ध्यान राहुल बाबा को पीएम बनाने की तरफ है। राहुल बाबा ऐसा यान है, जो लांच ही नहीं हो पा रहा है।

06:24 PM, 13-Apr-2024

ईआरसीपी से दूर होगी पानी की किल्लत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के बयान की ओर ध्यान दिलाते हुए शाह ने कहा कि खडगे जी का कहना है कि राजस्थान वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना, मैं पूछता हूं कि कश्मीर हमारा है या नहीं। कांग्रेस ने वोटों की राजनीति के चलते धारा 370 का मामला अटकाकर रखा था, मोदी जी ने तुरंत ही इसका हल निकालते हुए धारा 370 समाप्त करके कश्मीर में तिरंगा फहराया।

उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान में पानी की किल्लत को समाप्त करने के लिए इआरसीपी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, जिससे राजस्थान की पानी की किल्लत समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नदियों को जोड़ने योजना का हमेशा ही विरोध किया है।

06:14 PM, 13-Apr-2024

मोदी जी के पास है अगले 25 साल की प्लानिंग

शाह ने कहा कि मैं ऐसे ही मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं कहता हूं। मोदीजी ने पिछले दस साल में जो काम किए हैं और आने वाले 25 सालों के लिए देश के विकास की जो प्लानिंग उनके पास है, इसी को देखते हुए उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए।

राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्तर साल से जिस काम को लटकाती रही थी मोदी जी ने सत्ता में आते ही राम मंदिर का फैसला भी आ गया और भूमि पूजन होकर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई। अब सवा पांच सौ साल के बाद 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर रामलला फिर से अपना बर्थडे इस भव्य मंदिर में मनाएंगे।

06:00 PM, 13-Apr-2024

गृह मंत्री अमित शाह
– फोटो : अमर उजाला

टकोरा लगाकर करना है चुनाव

कांग्रेस ने वन रेंक, वन पेंशन का वादा इंदिराजी के समय किया था लेकिन वह मोदी जी के आने तक पूरा नहीं हो पाया था। नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन रेंक, वन पेंशन योजना को लागू कर दिया। भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भूपेंद्र जी ने मेरे साथ संगठन में भी काम किया है और मोदी जी की कैबिनेट में भी हम साथ काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि घर में एक मटकी लाने से पहले उसे भी टकोरा लगाकर देखते हैं कि वह कच्ची है या पक्की। जब डेढ़-दो सौ रुपये की मटकी को टकोरा लगाकर देखते हैं तो लोकसभा का प्रत्याशी भी टकोरा लगाकर ही भेजना है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का है।

05:43 PM, 13-Apr-2024

अलवर के किशनगढ़बास के हरसौली में अमित शाह की चुनावी सभा शुरू। सभा के शुरू में ही भारत माता की जय के नारे के साथ अबकी बार 400 पार का संकल्प दिलवाया। मंच पर उपस्थित तमाम नेताओं के साथ ही जनता को नमस्कार करते हुए शाह ने भृतहरि जी और नीलकंठ महादेव को प्रणाम कर अपनी बात की शुरुआत की।

05:12 PM, 13-Apr-2024

अलवर लोकसभा सीट पर आज की जनसभा में क्षेत्र की आठों विधानसभा सीटों में से तिजारा, किशनगढ़बास और मुंडावर सीट पर शाह का खास फोकस रहेगा क्योंकि किशनगढ़बास और मुंडावर विधानसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है और तिजारा विधानसभा सीट भाजपा के कब्जे में तो है, लेकिन राजनीति के जानकारों का मानना है कि यहां भाजपा को उतना ही जोर लगाना पड़ेगा, जितना पिछले विधानसभा चुनाव में लगाया था। थोड़ी सी ढिलाई भी पार्टी को सियासी नुकसान पहुंचा सकती है।

04:40 PM, 13-Apr-2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अलवर के किशनगढ़बास के हरसौली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के टिकट पर इस सीट से भूपेंद्र यादव चुनावी मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस से ललित यादव चुनावी मैदान में हैं। जल्दी ही शाह की यह सभा शुरू होगी।

04:00 PM, 13-Apr-2024

RJ Lok Sabha Chunav Live: गृह मंत्री अमित शाह अलवर पहुंचे, जनसभा की शुरुआत में लिया अबकी बार 400 बार का संकल्प

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Live News in Hindi: लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। आज वे अलवर लोकसभा क्षेत्र के किशनगढ़बास के हरसौली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के टिकट पर इस सीट से भूपेंद्र यादव चुनावी मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस से ललित यादव चुनावी मैदान में हैं। यहां दो यादवों के बीच मुकाबला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले