Translate


Home » राज्य » शाहपुरा समाचार: शाहपुरा में नहीं है फायर ब्रिगेड की सुविधा, अचानक आग लगने से 1 लाख का नुकसान

शाहपुरा समाचार: शाहपुरा में नहीं है फायर ब्रिगेड की सुविधा, अचानक आग लगने से 1 लाख का नुकसान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
185 Views

 

Shahpura News: There is no fire brigade facility in Shahpura, loss worth 1 lakh destroyed due to sudden fire

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जिला मुख्यालय होने के बावजूद शाहपुरा में दमकल गाड़ी नहीं होने के कारण शहर में बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। नगर परिषद की दमकल खराब पड़ी है। आबादी क्षेत्र में जाने के लिए न तो उपयुक्त रास्ता है न उपयुक्त छोटी दकमल। शनिवार को शाहपुरा के आबादी क्षेत्र में एक बाड़े में भरे खाखले में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जहाजपुर से आई दमकल कुंडगेट चौराहे पर ही फंस गई।

दरअसल शहर में प्रवेश के रास्ते पर नगर परिषद ने लोहे के पाइप लगाकर रास्ते को स्थाई रूप से बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर रखा है। ऐसे में जहाजपुर से आई दमकल को बड़ी मुश्किल से त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक के पीछे से घुमाकर कुंडगेट दरवाजे से निकालने का प्रयास किया गया लेकिन वहां पर भी दमकल की गाड़ी फंस गई। बड़ी मुश्किल से दमकल वहां से निकलकर घटनास्थल पर पहुंच पाई।

सदर बाजार स्थित चमना बावड़ी के पीछे खादी भंडार के पास बाड़े में शनिवार दोपहर लगी आग के कारण बाड़े में रखा एक लाख से अधिक का खाखला जलकर राख हो गया। यह खाखला 1 दिन पूर्व ही यहां रखा गया था। सूचना मिलने पर यहां जमा हुए लोगों ने पहले अपने स्तर पर ही टैंकर की मदद से काबू पाने की कोशिश की। बाद में जहाजपुर से पहुंची दमकल गाड़ी ने कड़ी मशक्कत से यहां आग पर काबू पाया।

किसान रतन तेली ने बताया कि शुक्रवार को ही खाखला मंगवाकर बाड़े में भरा था। आज आग लगने की सूचना पर दकमल पहुंच जाती तो नुकसान को काफी कम किया जा सकता था पर दमकल के आने में दो घंटे लग जाने के कारण बाड़े में रखा सारा खाखला जलकर राख हो गया। बाड़े में किसान की दो गायें भी बंधी थीं, जिन्हें बाड़े से बाहर निकाल लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले