Translate


Home » ब्यावर » शिक्षक बने भामाशाह बदल दी विद्यालय की तस्वीर

शिक्षक बने भामाशाह बदल दी विद्यालय की तस्वीर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
84 Views

ब्यावर (रमेश भट्ट)। बगड़ी कलालिया पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलपना के शिक्षकों ने बिल्कुल सुंदर बनाने का बीडा उठाया, शिक्षकों ने भामाशाह बनाकर विद्यालय के स्वरूप को निखार दिया है । मोहन सिंह समेल ने बताया कि प्रधानाध्यापक लखन लाल मीणा के नेतृत्व में कुछ दिनो में विद्यालय की तस्वीर बदल दी गई है। इसके लिए लखन लाल मीणा गंगापुर सिटी , दिनेशपाल सिंह चौहान कलालिया ब्यावर ,रामस्वरूप जांगिड़ रतनगढ़ चुरु ,महेंद्र कुमार अटपड़ा सोजत पाली ,विद्यालय के लिए चार सीमेंट की कुर्सियों सप्रेम भेंट की ।सरवन लाल आर्य, दिनेश पाल सिंह चौहान, अध्यापिका आशा चौहान, घिसु लाल प्रजापत, रामस्वरूप जांगिड़ महेन्द्र कुमार आदि शिक्षकों के योगदान से पानी की प्याऊ, सरस्वती मां का मंदिर, स्थानीय भामाशाहों के सहयोग स्कूली बच्चों के लिए पोषाहार बनाने हेतु आधुनिक रसोई निर्माण करवाना, वाटर कूलर एवं बच्चों के लिए पानी की टंकी लगाना ,विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था करना, विद्यालय भवन में रंग रोगन, पंख दरवाजे रेलिंग के द्वारा विद्यालय के नाम का बोर्ड आदि भामाशाह का सहयोग से कराए गए मैडम रीनेस कुमारी मीणा
उदय सिंह SMC अध्यक्ष, मोती सिंह रि. लेक्चर, मिठू सिंह रि. अध्यापक, देवी सिंह, गोविंदसिंह, ओम प्रकाश सिंहLIC, कुबेर सिंह, नैनो सिंह, देवी सिंह नाड़ी, भोपाल सिंह, कुलदीप सिंह( विद्यालय में लाइट में नल व्यवस्था ) परमेश्वरसिंह, ओम जी, भगवान सिंह नाड़ी, बालू राम, भंवरलाल, धन्ना सिंह नाड़ी, मोहन सिंहनाड़ी, गुलाब सिंह, त्रिलोक सिंह, मोहन सिंह, गिरधारी लाल, रामचंद्र, लक्ष्मण राम, ललित कुमार, सुखदेव( इन चारों भामाशाहों का विद्यालय शौचालय की मजदूरी के रूप में सहयोग रहा) ललित किशोर फौजी व नरेंद्र कुमार( नमो डेयरी जयपुर ) इन दोनों भामाशाहों के सहयोग से आज बालक वाटर कूलर का ठंडा पानी पी रहे हैं.. सभी भामाशाहों ने मिलकर विद्यालय विकास में चार चांद लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले