249 Views
मधुहीर राजस्थान
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्र्स का रिजल्ट सोमवार दोपहर करीब सवा बारह बजे जारी हुआ। साइंस में 97.73, कॉमर्स में 98.95 और आट्र्स में 96.88% स्टूडेंट पास हुए हैं। तीनों संकाय में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया- संभागीय आयुक्त (बोर्ड प्रशासक) महेश चन्द्र शर्मा ने परिणाम की घोषणा की। इस बार आट्र्स, साइंस और कॉमर्स तीनों का रिजल्ट एक साथ आया।
आर्ट्स, कॉमर्स एवं सांइस का रिजल्ट इस लिंक पर जाकर देख सकते है-
https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
