मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। प्रदेश में इन दिनों गर्मी के तीखे तेवर बरकरार हैं। मौसम केंद्र ने आज से चार दिन यानी 23 मई तक भीषण गर्मी रहने का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को 23 जिलों में तेज गर्मी की चेतावनी है जबकि 21 मई को 5 जिलों और 22 और 23 मई को 10 या उससे ज्यादा जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। दिन में गर्मी के साथ पहली बार रात में भी सामान्य से बहुत ज्यादा गर्मी रहने की चेतावनी जारी की है।
18 शहरों में 45 डिग्री तापमान रहा
राजस्थान में रविवार को सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर में 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बारां में 46.7, जालोर व धौलपुर में 46.5, कोटा व फतेहपुर (सीकर) में 46.2 और करौली व पिलानी में 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर व फलोदी में 45.8, जोधपुर, चूरू व अलवर में 45.6, जैसलमेर में 45.5, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 45.3, निवाई (टोंक) में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम केंद्र ने इस बार गर्म दिन के साथ गर्म रात (वार्म नाइट) का रेड अलर्ट जारी किया है। यानी आशंका जताई है कि राजस्थान के पश्चिमी जिलों में रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हो सकता है। इस दौरान कई शहरों का रात का तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर रह सकता है।
