Translate


Home » खेल » सीनियर सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता की ट्रायल 26 मई से

सीनियर सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता की ट्रायल 26 मई से

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
363 Views

जालोर। राजस्थान स्टेट कबड्डी एसोसिएशन ने 17 वीं सीनियर सर्किल स्टाइल स्टेट कबड्डी ( पुरुष / महिला ) चैंपियनशिप का आवंटन हनुमानगढ़ को करने पर हनुमानगढ़ डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन द्वारा सर्किल स्टाइल स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 05 से 06 जून 2024 तक संतपुरा गावं में करवाने जा रहा हैं |जालोर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर लाल सिंह सांखला ने जानकारी देकर बताया की सीनियर सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडियों का वजन एवं आयु की कोई सीमा नहीं रहेगी उक्त प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान स्टेट कबड्डी टीम का चयन होगा जो की चयनित टीम 15 से 17 जून 2024 तक चंडीगढ़ में आयोजित सीनियर सर्किल स्टाइल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी | जालोर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन की टीम राजस्थान स्टेट सर्किल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी इसके लिए जालोर एवं सांचोर जिले की सयुंक्त टीम का चयन करने के लिए 26 मई 2024 को भगत सिंह स्टेडियम जालोर में सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता का ट्राइल का आयोजन रखा गया हैं उक्त प्रतियोगिता में जालोर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन से संबंधित क्लबों के आलावा सांचोर रानीवाड़ा सरनाऊ चितलवाना के 05 कबड्डी क्लब भी आगामी आदेश तक जालोर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन में यथावत भाग लेते रहेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले