375 Views
श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर नरेंद्रकुमार नाथाराम चौधरी लच्छेटा परिवार व 36 कौम सरथुर ग्राम वासियों द्वारा दो दिवसीय सरथुर मेला महोत्सव का भव्य आयोजन धूम धाम के साथ सम्पन्न
मधुहीर राजस्थान
देसुरी। निकटवर्ती बडौद ग्राम पंचायत के सरथुर गांव में नीलकंठ पर्वत पर स्थित श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर नरेंद्रकुमार नाथाराम चौधरी लच्छेटा परिवार व 36 कौम सरथुर ग्राम वासियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय सरथुर मेला महोत्सव का भव्य आयोजन धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ | मेले में हजारो की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे तो वही स्थानीय निवासियो सहित बड़ी संख्या में प्रवासी बंधु पहुंचे । आयोजन के प्रथम दिन एक शाम श्री दुदेश्वर महादेव के नाम विशाल भक्ति संध्या का आयोजन हुआ जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक शंकर टाक, दीपक राठौड़ व गायिका अनिता जांगिड़ ने भोलेनाथ भंडारी, म्हारो नाथ अमली रे म्हारो शंकर अमली जैसे शानदार भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देते हुए देर रात तक भक्तों को झूमने पर मजबूर किया । तो वही मंच का कुशल संचालन डॉ प्रवीण वैष्णव ने किया।
भव्य शोभायात्रा रही आकर्षण का केंद्र
आयोजन के दूसरे दिन सुबह गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मनमोहक झांकियों के साथ साथ ढोल की थाप पर गैर नृत्य करते ग़ैरया सहित डीजे की धुन पर नाचते शिव भक्तों के हुजूम से माहौल भक्तिमय बना रहा तो वही गली मोहल्लो में घरों की छत से स्थानीय निवासियों ने फूल बरसाते हुए सभी का स्वागत किया। शोभा यात्रा में विश्वगुरु स्वामी महेश्वरानंद महाराज, स्वामी अवतार पूरी, स्वामी फुलपुरी, स्वामी राजेन्द्र पुरी महाराज सहित अन्य साधु संत रथ पर विराजमान होकर सभी को आशीर्वाद दिया ।
सरथुर गांव से है मेरा गहरा रिश्ता – महेश्वरानंद
सरथुर मेला महोत्सव में लोगो को आशीर्वचन देते हुए विश्व गुरु महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरानंद पूरी महाराज ने कहा की सरथुर गांव से मेरा गहरा रिश्ता रहा है, यहाँ के लोगों में धर्म के प्रति जो उत्साह है वो काबिले तारीफ है,मेरा स्वस्थ आज ठीक नही था तभी में आज यहाँ आया हु यह आप सभी के प्यार स्नेह ओर धर्म के प्रति आपके अटूट प्रेम उत्साह से संभव हुआ है ।
लोगो ने जमकर की खरीदारी
दो दिवसीय सरथुर मेले में स्थानीय निवासियों ने मेले में लगे अलग अलग ढेलों पर जाकर खरीददारी की तो वही तेज धूप के होने के कारण निम्बू शरबत की दुकान पर भीड़ दिखाई दी ।
इन पर रही मेले महोत्सव की कमान
दो दिवसीय सरथुर मेले महोत्सव को सफल बनाने को लेकर सरपंच गोविंद पूरी गोस्वामी, प्रेमपुरी, प्रमोद चौधरी, चम्पालाल बोराणा, हरीश कुमावत, कैलाश चौधरी, मोहन मेवाड़ा, हीरा भाई, आनंद चौधरी, प्रेम चौधरी, उगम सिंग, महेंद्र पूरी सहित 36 कौम के ग्रामवासी मौजूद रहे।
