Translate


Home » जोधपुर » आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोप

आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोप

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
37 Views

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोककर मारपीट करने के मुकदमे संबंधित थाने में दर्ज कराए गए।
बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में रामदेव नगर नांदड़ी निवासी अजय पुत्र भगवानाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि 30 मई को गुरूकृपा आटो रिपेयर के पास आरोपी विक्की और अन्य ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकियां दी।
इसी तरह बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: मध्यप्रदेश हाल बनाड़ क्षेत्र में रहने वाले जितेन्द्र पुत्र प्रभुराम बावरी ने पुलिस को बताया कि 30 मई को नया थाना परिसर बनाड़ के पास लक्ष्मण सिंह और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की।
जबकि डांगियावास थाने में दी रिपोर्ट में सरनाड़ा की ढाणी कांकेलाव निवासी शेखर पुत्र परसाराम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि 31 मई को आरोपी पोकरराम, श्यामलाल, ओमप्रकाश, राकेश ने उसके और उसके भाई के साथ रास्ता रोककर मारपीट की।
मारपीट के क्रॉस प्रकरण दर्ज :
राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में सुलिया बाग चौखा निवासी अशोक गहलोत पुत्र सत्यनारायण गहलोत ने पुलिस को बताया कि समुन्द्रसिंह पुत्र रामगोपाल माली ने 31 मई की दोपहर के समय जमीन विवाद को लेकर उसके प्लॉट पर जाकर उसके हैल्पर को प्लॉट में काम करते हुए के साथ मारपीट की और उसके वीडियो बनाने पर उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में सुलिया बेरा चौखा निवासी समुन्द्रसिंह पुत्र रामगोपाल माली ने पुलिस को बताया कि 31 मई की सुबह 11 से 12 बजे के बीच में अशोक आदि ने प्लॉट विवाद को लेकर झगड़ा किया और मारपीट की।
चाकू बरामद :
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने के एएसआई मोहनलाल ने 21 सेक्टर में धारदार चाकू लेकर घूम रहे वाल्मिकी बस्ती रातानाडा निवासी रोहित पुत्र प्रहलादराम वाल्मिकी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया।
अवैध शराब जब्त:
विवेक विहार थाने के हैड कांस्टेबल दौलाराम ने सांगरिया रिको क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे मुकेश पुत्र पप्पाराम माली को गिरफ्तार कर बेचने को रखे अवैध शराब जब्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले