Translate


Home » जोधपुर » एम्स का कर्मचारी बताकर ओएलएक्स पर कार बेचने का विज्ञापन डाला : युवक से 1.50 लाख ऐंठे

एम्स का कर्मचारी बताकर ओएलएक्स पर कार बेचने का विज्ञापन डाला : युवक से 1.50 लाख ऐंठे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
52 Views

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। शहर के निकटवर्ती बनाड़ स्थित नांदड़ी के इंद्रप्रस्थ नगर में रहने वाले एक युवक से ठगी हो गई। शातिर ने खुद को एम्स का कर्मचारी बताकर ओएलएक्स पर कार बेचने का विज्ञापन डाला। युवक से कार से सौदा तय कर डेढ़ लाख रूपए ऐंठ लिए। ना तो कार दी और ना ही रूपए लौटाए। आरोपी ने फोन भी बंद कर दिया। खुद का नाम पता भी फर्जी बताया। बनाड़ पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: कुशालपुरा ब्यावर हाल नांदड़ी इंद्रप्रस्थ नगर निवासी चेतन प्रकाश पुत्र सोहनलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसने 26 फरवरी को ओएलएक्स पर एक कार बेचे जाने का विज्ञापन देखा था। तब सामने वाले शख्स ने खुद को एम्स का कर्मचारी होना बताया और मुंडवा नागौर निवासी रामचरण उर्फ ओमप्रकाश जाट होना बताया। उसने स्वीफ्ट डिजायर कार का सौदा 6.15 लाख में किया। इस पेठे उसे एक लाख ऑनलाइन एवं शेष 50 हजार केश दिए गए।
मगर समय बीतने के साथ ना तो उसने कार दी और ना ही रूपए लौटाए। काफी जांच पड़ताल से मालूम हुआ कि वह एम्स में काम ही नहीं करता है और दिया गया नाम पता भी फर्जी है। बनाड़ पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले