मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। सूने प्लॉट में घुसकर कीमती सामान चोरी करने और वहां लगे कैमरे क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा सूरसागर जबकि निर्माणाधीन मकान से आरसीसी की प्लेटे और मोटर चोरी का मुकदमा मालिक ने रातानाड़ा थाने में दर्ज कराया।
सूरसागर थाने में दी रिपोर्ट में भगत सिंह मार्ग नागौरी गेट निवासी सरोज पत्नी शिव कैलाश शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका स्नेहिल गार्डन के पास सूरसागर क्षेत्र में एक प्लॉट है जहां रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने सेंधमारी कर वहां पर रखा कीमती सामान चुरा लिया और वहां पर लगे कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
रातानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में डिगाड़ी कल्ला निवासी कमल पुत्र रामवतार शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसके एक मकान का निर्माण कार्य विवेकानंद की मूर्ति संिवत सर्कल के पास चल रहा है जहां से रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति पानी की मोटर व आरसीसी निर्माण की 80 प्लेटे चुराकर ले गया।
