मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। सूर्यनगरी में आग उगलते सूरज के कारण तापघात और लू से पीड़ित मरीजों के दुख दर्द को सुनने समझने तथा उनके लिए राज्य सरकार के निर्देषानुसार की गई व्यवथाओं को जांचने हेतु आज राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने महात्मा गांधी अस्पताल एवं उम्मेद महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉण् एसण् एनण् मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉण्रंजना देसाईए महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉण्फतेह सिंह भाटी और उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक डॉ हाकिम ने उन्हें तापघात के लिए आरक्षित 30 बिस्तर वाले वार्ड तथा आपातकालीन इकाई में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करवाया । इस दौरान राज्यसभा सांसद ने मेल मेडिकल.1 वार्ड में स्वेच्छा से वार्ड का निरीक्षण किया एवं वहां खराब ़े एण्सी को तत्काल चालू करवाने की हिदायत दी। सांसद राजेन्द्र गहलोत ने प्राचार्य डॉ रंजना देसाई व अन्य अधीक्षकों को अस्पतालों में साफ सफाई में की साफ सफाईए कूलरए एसीए पंखोंए वाटर कूलर और दवाइयों के संबंध में की गई व्यवस्था में और अधिक सुधार हेतु आगाह किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद ने मेल मेडीकल.प्रथम और इमरजेंसी वार्ड में अनेक मरीजों से चिकित्सकोंए नर्सिंग स्टाफए जांचोंए दवाइयों व अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इन अस्पतालों में साफ सफाई. कूलर एसी पंखेए वाटर कूरल व अन्य व्यवस्थाएं उचित पाये जाने पर राज्यसभा सांसद ने प्रधानाचार्य और अधीक्षकों को अच्छे कार्य के लिए साधुवाद दिया ।
अधीक्षक डॉण् फतेह सिंह भाटी द्वारा अस्पताल में कुछ एसी और कूलर की आवश्यकता जताने पर सांसद राजेन्द्र गहलोत ने अपने साथी मोहनसिंह जोधाए एडवोकेट रतन सिंह लोड़ता को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया । संयोग से आज रतन सिंह जी की बिटिया लक्ष्य नंदिनी राठौड़ का जन्म दिवस था तो उन्होनें तुरंत 3 एसी मंगवाए और बिटिया को भी बुलवा कर सांसद महोदय की उपस्थिति में एसी अस्पताल को भेंट किए । इस दौरान श्री मोहनसिंह जोधाए श्री पूनाराम चौधरी पूर्व जिला प्रमुखए एडवोकेट श्री रतनसिंह लोड़ता राजेन्द्र गहलोत के साथ रहे।
