मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। जोधपुर में एक युवक को घर से बुलाकर उसके दोनों हाथ तलवार से काटकर बदमाश फरार हो गए। कटे हुए दोनों हाथों और युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों हाथ को आइस बॉक्स में रखा और जोधपुर के एमडीएमएच रेफर कर दिया। यहां से युवक को एम्स ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामला फलोदी जिले के देचू इलाके का है।
देचू एसएचओ दाऊद खान ने बताया कि जेठानियां गांव में शनिवार देर रात 11 बजे आए तीन बदमाशों ने धन सिंह राजपूत (28) पर हमला किया है। फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया. धन सिंह गांव में ही खेती करता है। शनिवार रात गांव से बाहर कालू सिंह, भूपेंद्र व गजेंद्र सिंह ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। तीनों ने मिलकर तलवार से धन सिंह के दोनों हाथ काट डाले। धन सिंह के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उसके दोनों हाथों के पंजे जमीन पर गिरे हुए थे।
