मधुहीर राजस्थान
जैसलमेर (चुतराराम देवपाल) । जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देषन में पुलिस थाना लाठी द्वारा सौलर प्लाण्ट से चोरी की वारदात में शरीक मुल्जिम को गिरफ्तार कियादिनांक 14.04.2024 को प्रार्थी कुम्पसिह पुत्र प्रयागसिह जाति राजपूत निवासी सनावडा पुलिस थाना साकडा हाल सिक्युरिटी इंचार्ज ऐक्मे कम्पनी सरहद चांदनी ने पुलिस थाना लाठी पर रिपोर्ट पेश की कि हमारी कम्पनी मे अज्ञात चोरो द्वारा रात्री में केबल चोरी कर ली हैं। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेषानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में भवानीसिंह वृताधिकारी वृत पोकरण के सुपरविजन में सुखराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर टीम द्वारा प्रकरण में शरीक मुल्जिम की सरगर्मी से तलाश कर, आसूचना संकलन कर तकनीकी सहयोग से मुल्जिम नैनसिह पुत्र देरावरसिह जाति राजपूत निवसी सनावडा पुलिस थाना साकडा को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिम को माननीय न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।
