Translate


Home » बाड़मेर » 4 बच्चों को टांके में फेंक कर मां भी कूदी, चारों मासूमों की मौत

4 बच्चों को टांके में फेंक कर मां भी कूदी, चारों मासूमों की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
168 Views

मधुहीर राजस्थान
बाड़मेर। जिले में रविवार को एक मां अपने चार बच्चों को पानी से भरे टांके में फेंककर खुद भी टांके में कूद गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंचे। मां और बच्चों को बाहर निकालकरहॉस्पिटल लेकर आए जहां बच्चों की मौत हो गई। वहीं मां बच गई। घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके के धने का तला गांव की है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाद की वजह पारिवारिक कलह को माना जा रहा है।
पुलिस के अनुसार धने का तला शिवकर निवासी हेमी देवी (35) पुत्री पुरखाराम अपने चार बच्चों और सास रविवार को दोपहर के समय घर पर थे। विवाहिता हेमी देवी ने अपने चार बच्चों को साथ लेकर घर के बाहर की ओर गई और खेत के पास बने पानी से भरे टांके में एक.एक करके चारों को फेंक दिया। इसके बाद खुद भी टांके में कूद गई।​​​​​ मृत बच्चों का पिता मजदूरी करता है। रविवार को मजदूरी के सिलसिले में बाहर गया था। घर में विवाहिताए बच्चे और सास ही मौजूद थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले