Translate


Home » जोधपुर » विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ निगम दक्षिण के अधिकारियों ने किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ निगम दक्षिण के अधिकारियों ने किया पौधारोपण 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
79 Views

– नांदड़ी में प्रस्तावित सीएनडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट साइट पर किया पौधारोपण

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम दक्षिण की ओर से नांदड़ी स्थित सीएमडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पर वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया नगर निगम आयुक्त दक्षिण की शुभ मंगल के नेतृत्व में सभी अधिकारियों ने साइट पर पौधारोपण किया और नगर निगम दक्षिण कर्मचारियों को इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी। आयुक्त दक्षिण टी शुभ मंगला ने बताया कि आज पूरे विश्व में जिस तरह से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है और इस कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है। बेमौसम बारिश, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, भीषण गर्मी इसी के दुष्परिणाम है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण सबसे जरूरी है, इसलिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम दक्षिण के सभी अधिकारियों के साथ नांदड़ी में प्रस्तावित सीएमडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की साइट पर पौधारोपण किया गया।इस अवसर पर नीम, गुलमोहर, शहतूत आदि के पौधे लगाए गए। इस दौरान सी एंड डी वेस्ट से पर्यावरण एवं  आमजन को होने वाले नुकसान तथा प्रोसेसिंग प्लांट से पर्यावरण को होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम मेंअतिरिक्त मुख्य अभियंता संपत लाल मेघवाल, अधीक्षण अभियंता संदीप नागपाल, अधीक्षण अभियंता सुधीर माथुर, अधिशाषी अभियंता प्रवीण गहलोत, अधिशाषी अभियंता नवीन मीणा, सहायक अभियंता आशीष नागल, सहायक अभियंता प्रबोध माथुर, कनिष्ठ अभियंता भरत सैनी,  अंजली राठौड़, नांदड़ी गौशाला प्रभारी परसराम शर्मा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक मयंक प्रजापत, माया, तेजवेंद्र सिंह, एम आई एस इंजीनियर मदन देवासी, नगर निगम जोधपुर दक्षिण के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दिव्यांशु सोनी, आदर्श दाधीच, मैसर्स डी सी सी इंफ्रा के प्रतिनिधि दिव्य छिब्बर, अरूण शर्मा और अमित सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले