90 Views
मधुहीर राजस्थान
जैसलमेर। जैसलमेर की तान्या पुत्री याकूब अली भाटी ने नीट की परीक्षा में परचम लहराते हुए 720 में 670 अंक हासिल किए हैं। नीट में सिलेक्शन होने पर तान्या और उसके परिवार वालों को सभी बधाई दे रहे हैं। तान्या का कहना है कि वे डॉक्टर बनकर जैसलमेर में ही आना चाहती हैं और यहां के लोगों की सेवा करना चाहती हैं। बचपन से ही उसका सपना डॉक्टर बनने और चिकित्सा के क्षेत्र में पिछड़े जैसलमेर जिले में गरीबों की सेवा करने का रहा है।
तान्या के पिता याकूब अली भाटी का कहना है कि वे चाहते हैं उनकी बेटी जैसलमेर का नाम रोशन करें।

