79 Views
मधुहीर राजस्थान
बगड़ी नगर। निकटवर्ती गुड़ाकलां गांव में भीषण गर्मी में बर्फ के गोले खाकर गर्मी से राहत पाते ग्रामीण। गाव के बस स्टैंड पर मीरा दातार गोला सेन्टर के मालिक अमीन भाई ने बताया कि इस भीषण गर्मी में भी गोला सेन्टर पर दिन भर लोगो की भीड़ लगी रहती हैं गरीबों बुर्जुगो और बच्चो को कभी कभी निशुल्क बर्फ का गोला भी खिलाया जाता हैं।

