Translate


Home » टेक – ऑटो » स्कोडा की गाड़ियों की कीमत अब 10.69 लाख रुपये से शुरू

स्कोडा की गाड़ियों की कीमत अब 10.69 लाख रुपये से शुरू

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
137 Views

मधुहीर राजस्थान
जोधपुर। स्कोडा ऑटो इंडिया ने ब्रैंड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की अपनी पहलों को जारी रखते हुए, सीमित अवधि के लिए कुशाक और स्लाविया की नई कीमतों की घोषणा की है। इससे उपभोक्ताओं की स्कोडा ऑटो इंडिया की उन गाड़ियों तक पहुंच बढ़ी है, जिन्हें 5 स्टार रेटिंग दी गई है और जो कार में बैठे वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित हैं। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर पेट्र जेनबा ने कहा, “हम भारत में लगभग 25 सालों से हैं और इस मार्केट को लेकर हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। हम अपने प्रॉडक्ट में लगातार नए फीचर्स पेश करने के लिए तत्‍पर रहते हैं और इसी के अनुसार कदम उठाते हैं। हमने 2025 के लिए प्‍लान की गई ऑल-न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी की घोषणा की है। इसलिए हमने यह सोचा है कि इस नई कार के साथ हम नए बाजारों में जाएंगे, युवा ग्राहकों तक पहुंच बनाएंगे और ब्रांड की पहुंच बढ़ाने की कोशिश करेंगे। नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी से हमारे लिए नए बाजारों के दरवाजे खुलेंगे।

हमने कुशाक और स्लाविया में कुछ एफिशिएंसीज भी हासिल की हैं, और इसकी वजह से हमने अपनी गाडि़यों के मूल्‍य को बढ़ाएं हैं और लाभों को उपभोक्ताओं एवं फैंस तक पहुंचाया है।’’ कुशाक और स्लाविया, जो पहले एक्टिव, एंबिशन, और स्टाइल वैरिएंट में उपलब्ध थे, अब उनका नाम बदलकर क्लासिक, सिग्नेचर और प्रेस्टीज कर दिया गया। इन तीनों वैरिएंट्स के अलावा कुशाक ओनिक्स को कारों के लाइनअप के वैल्‍यू एंड और मोंटे कार्लो को प्रीमियम एंड पर पेश किया गया है। नई कीमतें कुशाक के सभी इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों पर और स्‍लाविया के चुनिंदा वैरिएंट्स पर लागू होंगी। दोनों कारें सिक्स-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक के साथ 1.0 टीएसआई पेट्रोल और सिक्स स्पीड मैनुअल और सेवन स्पीड डीएसजी के साथ 1.5 टीएसआई पेट्रोल इंजन से पावर्ड हैं। कुशाक और स्लाविया स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग्स के साथ आती है और इसे ग्‍लोबल एनसीएपी टेस्‍ट के तहत वयस्‍कों एवं बच्‍चों के लिए पूरे 5-स्‍टार मिले हैं। यह सुरक्षा पर ब्रांड के अडिग नजरिये को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले