महिला सरपंचों एवं महिला सुरक्षा सखी को मिलेगा आमुखीकरण प्रशिक्षण:- जिला कलक्टर
मधुहीर राजस्थान
बाड़मेर (असरफ मारोठी)। बाड़मेर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आयोजित बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने महिला सरपंचों एवं महिला सुरक्षा सखी को दक्ष परामर्शदाताओं के माध्यम से आमुखीकरण प्रशिक्षण दिलाने का दिया निर्देश। जिला कलक्टर जैन ने बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना संबंधित कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि आत्म हत्या की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए अनमोल जीवन अभियान 2 चलाया जाए। इसके लिए संबंधित सहयोगी संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। जिला कलक्टर ने महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य, मेनस्ट्रुल हाइजिन के बारे में जागरूक करने के साथ बालिका विद्यालयों तथा महिला महाविद्यालयों में सैनेटरी नेपकीन डिस्पोजल मशीन लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री तैयार करने एवं बालिका तथा महिला महाविद्यालयों में कानून एवं केरियर गाइडेंस संबंधित परामर्श सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों तथा वन स्टाप सेंटर के कार्याें की समीक्षा करते हुए जिला स्तर पर गठित जिला महिला समाधान समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.संजीव मितल, नगर परिषद आयुक्त विजयप्रताप सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

