102 Views
मधुहीर राजस्थान
बाड़मेर (असरफ मारोठी)। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने गुरूवार को कोतवाली पुलिस स्टेशन एवं बाड़मेर उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कोतवाली पुलिस स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रिकार्ड का निरीक्षण करने के साथ अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिला कलक्टर ने बाड़मेर उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों एवं विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी ने उपखंड कार्यालय में संपादित कार्यों की प्रगति से जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया।

