मधुहीर राजस्थान
बाड़मेर (असरफ मारोठी)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरूवार को डीबीटी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में राशि हस्तांतरित करने के साथ किया वर्चुअली संबोधित । बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय समारोह में जन प्रतिनिधियों के साथ बड़ी तादाद में लाभार्थी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि 88 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में एक साथ 1037 करोड़ की राशि हस्तातंरित की गई है। इससे जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक संबल के साथ बुनियादी सुविधाएं जुटाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गरीब को गणेश मानकर समाज के हर तबके के लिए कार्य कर रही है। पेंशन योजनाओं से सामाजिक सुरक्षा के साथ आमजन को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने वादों पर खरी उतरी है। मुख्यमंत्री ने आगामी समय में चरणबद्ध तरीके से पेंशन बढ़ाने की बात कही, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पेंशन योजनाओं की बदौलत आमजन को आर्थिक संबल मिला है। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के साथ अंतिम पायदान तक प्रत्येक व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कुछ जिलों के लाभार्थियों से संवाद करते हुए पेंशन योजनाओं से उनके जीवन स्तर में आए बदलाव के बारे में जाना। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक साथ डीबीटी के माध्यम से 88 लाख लाभार्थियों के खातों में 1037 करोड़ रूपए हस्तांतरित कर आमजन को राहत प्रदान की है। उन्होंने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया है। चौहटन विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए वृहद स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा लाभार्थियों का आभार जताया। जिला स्तरीय समारोह के दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल,बाड़मेर विधायक डा.प्रियंका चौधरी,शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, जिला कलक्टर निशान्त जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी,समाजसेवी दिलीप पालीवाल, दीपक कड़वासरा, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण, उपखंड अधिकारी समदरसिंह भाटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्रप्रताप सिंह, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, अतुल सोलंकी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी तादाद में लाभार्थी उपस्थित रहे। 1.95 लाख लाभार्थियों के खातों में राशि हस्तांतरित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान डीबीटी के माध्यम से बाड़मेर जिले के 1 लाख 95 हजार 638 पेंशनर्स के खातों में 22 करोड़ 49 लाख 83 हजार 700 रूपयों को किया हस्तातंरित ।

