प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद, कुल मिलाकर शांतिपूर्ण मतदान
फलोदी, 26 अप्रैल (पारस लूंकड़)। लोकसभा चुनाव के लिए फलोदी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। निष्पक्ष चुनाव एवं सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। फलोदी विधानसभा क्षेत्र में सुबह पहले दो घंटे मतदान की गति बहुत धीमी रही तथा लोगों को लगा कि मतदान के प्रति मतदाताओं का उत्साह नजर नहीं आ रहा है। सुबह 9 बजे तक मात्र 11.04 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डाले, लेकिन अगले दो घंटे में यह आंकड़ा 25.49 प्रतिशत तक पहुंच गया। दोपहर 1 बजे तक 40 तथा दोपहर 3 बजे तक 48.63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। शाम 5 बजे तक 56.06 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले तथा मतदान का समय समाप्त होने तक 61.26 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान में हिस्सा लिया। 159141 मतदाताओं ने वोट डालें।
पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह सहित क्षेत्र के थानाधिकारी मय पुलिस बल विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। बीएसएफ, आरएसी आदि सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी व कार्मिक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहे।
मतदान केंद्र पर मतदाताओं का इंतजार
फलोदी शहर में राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में स्थापित एक मतदान केंद्र पर दोपहर मतदान करने के लिए एक भी मतदाता नहीं था। मतदाताओं का इंतजार किया जा रहा था। थोड़ी देर बाद वोट डालने के लिए मतदाता पहुंचे।
मतदान केंद्र की दूरी से मतदाता परेशान
फलोदी वार्ड नंबर 18 भाग संख्या 238 का मतदान केंद्र रेल्वे लाइन के पार, वार्ड की सीमा से बाहर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में रखा गया। मतदाताओं को इतने दूर मतदान केंद्र से परेशानी झेलनी पड़ी। यह सड़क भी टूटी फूटी पड़ी है। क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान केंद्र नजदीक स्थापित करने की मांग की है। इसी तरह वार्ड नंबर 17 का मतदान केंद्र वार्ड से दूर विंग्स एकादमी में स्थापित किया गया है, मतदाताओं को भारी परेशानी से रूबरू होना पड़ा।
यहां हुई झड़प
विधानसभा के बैंगटी गांव में मतदान के दौरान पत्थर बाजी हुई। यहां पोलिंग रुका भी रुका। पुलिस अधिकारी हुए मौके पर पहुंचे। तत्परता से हालात को सामान्य बनाकर मतदान पुनः शुरू कराया।
