89 Views
फलोदी, 26 अप्रैल। फलोदी जिले के मतोड़ा पुलिस थाने के सावंता गांव की सरहद में एक 17 वर्ष के किशोर पर बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बिराई निवासी पुखाराम पुत्र करणाराम लोहार ने दी रिपोर्ट में कहा कि सावंता गांव की सरहद में उसके 17 वर्षीय पुत्र लादूराम पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मर्ग दर्ज कर लिया है।
