बोरुंदा (मोहम्मद अफजल)। कस्बे में लोकसभा चुनाव में करीब 63 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। कस्बे में गुरुवार को हुए लोकसभा चुनाव में 11 बूथ स्थापित किए गए थे। जिसमें बूथ संख्या 182 में 1221 में से 798, बूथ संख्या 183 में 1226 में से 774, बूथ संख्या 184 में 1081 में से 651, 185 में 1234 में से 693, बूथ 186 में 1361 में से 765 , बूथ नंबर 187 में 1082 में से 670, बूथ नंबर 188 में 1347 में से 868, बूथ संख्या 189 में 996 से 656 , बूथ संख्या 190 में 1009 में से 707, बूथ संख्या 191 में 663 में से 464 , बूथ संख्या 192 में 416 में से 283 मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग किया । इस प्रकार कस्बे के 11636 मतदाताओं में से 7329 मतदाताओं ने मतदान पर्व पर मतदान कर 62.98 प्रतिशत किया। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी रही। लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं द्वारा मतदान करने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए उत्साहित नजर आए
