मधुहीर राजस्थान
बाड़मेर ( असरफ मारोठी )। बाड़मेर शहर स्थित नवला की चक्की के पास स्थित दुकान पर सोमवार को कोल्ड ड्रिंक की रेट को लेकर हुई नोंक-झोंक के बाद बदमाशों ने सरेआम दुकानदार सहित कुछ अन्य लोगों पर अवैध हथियारों और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद बाड़मेर पुलिस ने मामले में की त्वरित कार्रवाई, आज गुरुवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में की सफलता हासिल। पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों बदमाशों को शहर में हथकड़ी पहनाकर परेड करवाई और कोर्ट तक ले गई। इस दौरान बड़ी तादाद में पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा।
पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि 8 जुलाई शाम को शहर के नवले की चक्की के पास कोल्ड ड्रिंक की रेट को लेकर 9-10 बदमाशों ने लाठी-डंडों ओर अवैध पिस्टल के साथ उत्पात मचाते हुए दुकानदार सहित कुछ लोगों के साथ की मारपीट मामले में आज तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार इसके अलावा तीन अन्य लोगों को डिटेन किया गया जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.
पुलीस ने बदमाशों की शहर में करवाई पैदल परेड
पुलिस द्वारा उक्त मामले में गिरफ्तार तीनों बदमाशों की शहर के सुभाष चौक से कोर्ट तक पैदल परेड करवाई गई, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि उक्त मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जो माहौल बना, इसे देखते हुए पुलिस ने इन बदमाशों की शहर में परेड निकाल कर आमजन में यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि जो भी अपराध करेगा बाड़मेर पुलिस उसका यही अंजाम करेगी।
इस प्रकरण में लापरवाह एएसआई को किया सस्पेंड
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि घटना से पहले 7 जुलाई की रात्रि में दुकानदार और युवकों के बीच कोल्ड ड्रिंक की रेट को लेकर विवाद होने की सूचना रीको थाना पुलिस को मिली परंतु मौके पर पहुंचे एएसआई ने उचित कार्रवाई नहीं की और न ही पुलिस कंट्रोल रूम को सही जानकारी दी गई. जिसके परिणामस्वरूप 8 जुलाई को अपराधियों द्वारा इस घटना को घटित किया गया। मामले में थाना रीको के एएसआई रतिराम को की लापरवाही सामने आने पर उसको जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

