Translate


Home » पाली » स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष प्रजापत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष  प्रजापत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
317 Views
मधुहीर राजस्थान
पाली ( जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई )। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष  प्रजापत के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन सौंपा ।आज जिले भर से  आई आशा सहयोगिनी ने जिला मुख्यालय पर नारे बाजी करते हुए रैली निकालकर जिला मुख्यालय पर पहुंची अपनी मांगों को लेकर इनके द्वारा चुनाव के समय ड्यूटी  लगाई जाती है  सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार व वितरण करने का कार्य भी करवाते है मगर उसका भी कोई अनुदान नहीं दिया जाता है। जबकि केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई गई है मगर फिर भी इन्हें न्यूनतम मजदूरी से भी कम राशि दी जाती है जबकि इनके कार्य को देखते हुए 18000/- रूपये इनका मानदेय होना चाहिये।
राज्य सरकार द्वारा आगामी दिनों में बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें हमारी मांगो को नजर अन्दाज किया गया है  जो 10 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी की गई वो भी आगामी 2025 से लागु होगी उसको इसी सत्र में लागु कराने व मानदेय में बढ़ोत्तरी करने के साथ ही राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाया जाने ।  ऐसी व्यवस्था की जाये कि आंगनवाड़ी के लिये निर्धारित जो समय सीमा है उसी अवधि में काम करवाया जाये। कई वर्षों से आशा सहयोगिनी अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रही है पूर्व की सरकार में जो आशा सहयोगिनी लगाई गई थी जिन्हें ऑन लाईन कार्य करने में दिक्कतें आती है। ज्ञापन में बताया कि आशा सहयोगिनीयों का मानदेय बढ़ाकर इन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा प्रदान किया जाये ताकि इनके परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह से हो सकें।  सारी मांगे पूर्ण करने कि मांग करते हुए चेतावनी दी कि मांगे पूरी नहीं होने पर हमें मजबूरन कार्य का बहिष्कार करना पड़ेगा जिसकी जवाबदारी राज्य सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले