264 Views
मधुहीर राजस्थान
देसुरी ( जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई )। स्थानीय संघ सादड़ी का बिगिनेर्स कोर्स प्रारंभ झंडा रोहन के साथ हुआ इसमें 66 संभागियो ने भाग लिया शिविर संचालक पुरुषोत्तमपुरी गोस्वामीALTस्काउट ने बताया कि इस में स्काउटिंग की कहानी स्काउटिंग क्या है नियम प्रतिज्ञा संगठनात्मक ढांचा यूनिट लीडर्स की उन्नति कैसे हो ग्रुप का संचालन कैसे करें दस्तावेजों का संधारण कैसे हो ग्रुप का पंजीयन कैसे हो एवं इसी के साथ झंडा गीत प्रार्थना आदर्श वाक्य चिन्ह सैल्यूट पर चर्चा की गई और उद्योग पर कोटा मनी ट्रिप मीटिंग संचालन पेट्रोल कॉर्नर टोली विधि पर विस्तृत चर्चा हुई संभागियों को विस्तृत रूप से इसके बारे में बताया इस शिविर के संचालन में सहयोग जीवाराम ए एल टी कब मे gharam परिहार ढलाराम राठौर HWBS रमेश कुमार सोलंकी HWBS चेनाराम सोलंकी नारायण लाल श्रीमती निर्मलापुरी गोस्वामी ने सहयोग किया समापन के समय सीबीईओ देसूरी मोहनलाल बलाई एसी बीईओ मंगलाराम नायक एसी बीईओ सेकंड लालाराम प्रजापत ने अवलोकन किया एवं अपने आशीर्वचनों से संभागियों को लाभान्वित किया सभी ने संभाग्यों के उज्जवल भविष्य के साथ स्काउट गाइड आंदोलन में जुड़ने की पुरजोर अपील की एवं प्रेरणास पद उदाहरण द्वारा प्रेरणा दी इस कार्य में विवेकानंद मॉडल स्कूल देसूरी के प्रधानाचार्य श्रवणलाल एवं सुरेश भाटी कंप्यूटर लैब संचालक सबका अमूल्य सहयोग रहा शिविर में संचालक के रूप में पुरुषोत्तमपुरी गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया तत्पश्चात ध्वजा वतरन हुआ और राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया।
