मधुहीर राजस्थान
देसुरी ( जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई )। निकटवर्ती करणवा गांव स्थित प्राणी सेवा आश्रम दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राम भारती महाराज के पावन सानिध्य में धूमधाम से सम्पन्न हुआ । महामंडलेश्वर ने बताया कि प्राणी सेवा संस्था के तत्वाधान में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव 20 जुलाई शनिवार विशाल भजन संध्या के साथ ही महोत्सव का आगाज हुआ। एक शाम गुरुदेव के नाम विशाल भजन संध्या में गायक कलाकार शंकर टांक एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर भक्तों ने गुरु चरणों में नृत्य कर भजन संध्या को चार चांद लगा दिया। वही अतिथियों का प्राणी सेवा आश्रम संस्था एवं ग्रामीणों द्वारा साफा एवं माल्यार्पण कर बहुमान किया गया। वही रविवार सुबह गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत बाबा रामदेव का भव्य वरघोडा निकल गया, गुरु पूजन व धर्म सभा का आयोजन हुआ।इस अवसर पर बाल संत रामेश्वर भारती महाराज सरपंच सुकलीदेवी कुपाराम मेघवाल संपूर्ण गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं महाप्रसादी लाभार्थी स्वर्गीय श्रीमती चौथीबाई स्व-अचलाराम प्रजापति पुत्र मोटाराम पुत्र अमृत गोविंद महेंद्र एवं समस्त प्रजापति परिवार खिवान्दी सहित प्राणी सेवा संस्था अध्यक्ष कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी सहित सैकड़ो की तादाद में गुरु भक्त पुरुष व महिला मौजूद रहे।
