युवती समेत 8 जने 2 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर, शेष आरोपियों की तलाश जारी
मधुहीर राजस्थान
बाड़मेर। बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने युवक के मर्डर मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक प्रेमिका उसके माता-पिता सहित 8 जने गिरफ्तार हो चुके है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सभी आरोपी 2 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर है। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार प्रेमिका जेठी ने कॉल कर प्रेमी मगाराम को मिलने के लिए सिणधरी थाना इलाके कोशलू गांव घर पर बुलाया। रात को घरवालों ने घेरकर बंधक बनाकर यूरिन पिलाया। पीट-पीटकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद युवक के शव को बोलेरो गाड़ी में डालकर अस्पताल में पटक कर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर प्रेमिका समेत 6 लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मर्डर का मंगलवार को खुलासा करते हुए 6 जनों को गिरफ्तार किया था।
सिणधरी थानाधिकारी सुरेश कुमार थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया- बाड़मेर जिले के गांव मुकेनाणियों की ढाणी में रहने वाले मगाराम (25) की शनिवार शाम हत्या की गई। मामले में मंगलवार को प्रेमिका जेठी (20), मां चूनी देवी (40), पिता चौथाराम (45) , ताजाराम (32), खेराजराम (26) , मानाराम (45) को गिरफ्तार किया गया। लगातार शेष आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आरोपी दीपाराम पुत्र भीखाराम निवासी सड़ा झुंड, रमेश कुमार पुत्र चुनाराम निवासी खारिया खुर्द आरजीटी बाड़मेर को गिरफ्तार किया है।
2 अगस्त तक सभी आरोपी रिमांड पर
पुलिस के अनुसार मर्डर मामले में दो महिला सहित आठ जने गिरफ्तार हुए है। सभी को कोर्ट पेश किया गया। कोर्ट ने सभी को 2 अगस्त पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। फिलहाल आरोपियों से बारिकी से पूछताछ की जा रही है। शेष शरीक आरोपियों की तलाश जारी है।

