इस खबर का पूरा वीडियो देखें –
(बहादुर सिंह चौहान – 7737680371)
चिमनसिंह राजपुरोहित
मधुहीर राजस्थान
ब्यावर। गुरूवार को लगातार बारिश होने से नाले-नदिया उफान पर चल रहे है। इसी बीच आज गुड़िया क्षेत्र में स्वाधीनता दिवस मनाकर घर लौट रहे तीन स्कूली बच्चे गुड़ि़या नदी में बह गए। नदी को पैदल पार करते समय यह हादसा हुआ। तीनो बच्चे कंटीकी झाड़ियां पकड़ कर बैठे रहे जिन्हें प्रशासन की मुस्तैदी के चलते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्र्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के कारण गुड़िया नदी में पानी उफान पर चल रहा था जिसका तेज बहाव था। इसी बीच तीन स्कूली बच्चों का संतुलन बिगड़ने से वे नदीं के पानी के बहाव में बह गए लेकिन गनीमत रहीं की उन्होंने नदीं में कंटीली झाड़ी को पकड़ लिया था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं घटना की सूचना मिले पर एसपी नरेंद्र सिंह चौधरी ने एसडीआरएफ टीम रवाना की। इस घटना के बाद नदी किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई वहीं एसडीएम और स्थानीय पुलिस भी मौके पर मुस्तैद रहे।
केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत भी मौके पर पहंुचे-
घटना की सूचना मिले पर बारिश के बीच मौके पर केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने भी पहंुच कर अधिकारियों से हालात का जायजा लिया और बच्चों को जल्द से जल्द नदीं से निकालने के निर्देश दिए।
वहीं पूर्व जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। यह घटना रायपुर क्षेत्र के गुड़िया नदी की है। गौरलतब है कि बारिश के चलते रायपुर बांध में 6 फीट तक पानी आ गया है। इससे पूर्व भी प्रशासन से सभी से अपील की थी कि बारिश के समय नदी-नालों से दूर रहे लेकिन इस प्रकार की घटना की बार-बार पुनरावृति होने से प्रशासन की समस्या बढ़ गई है, लेकिन फिर भी प्रशासन की मुस्तैदी के चलते इस प्रकार की घटनाओं में उनका सराहनीय कार्य सामने आया है।
