Translate


Home » जैसलमेर » श्री हजूरी समाज ने रावणा राजपूत आरोग्य भवन जोधपुर को 250000 सहायता राशि भेंट की

श्री हजूरी समाज ने रावणा राजपूत आरोग्य भवन जोधपुर को 250000 सहायता राशि भेंट की

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
144 Views

 

जैसलमेर। श्री हजूरी समाज मुख्य कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों ने सोमवार को रावणा राजपूत आरोग्य भवन विकास समिति जोधपुर को 250000 सहायता राशि भेंट की ।
श्री हजूरी समाज के मीडिया प्रभारी भीम सिंह पवार ने बताया कि श्री हजूरी समाज सेवा संस्थान के भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों ने रावणा राजपूत आरोग्य भवन विकास समिति के सदस्य गणपत सिंह चौहान जोधपुर को श्री हजूरी समाज मुख्य कार्यकारिणी अध्यक्ष कमल सिंह भाटी के द्वारा रावणा राजपूत आरोग्य भवन विकास समिति जोधपुर एम्स के पास धर्मशाला निर्माण मे एक कमरा निर्माण करवाने के लिए रूपये 250000 की राशि भेंट की गई ।इस अवसर पर समाज की मुख्य कार्यकारिणी एवं अध्यक्ष कमल सिंह भाटी एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी उपाध्यक्ष भंवर सिंह महेचा सह सचिव गणपत सिंह सोलंकी ,संगठन मंत्री रमन सिंह भाटी ,सहकोषाध्यक्ष दलपत सिंह पवार, भवन समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ,एवं सदस्य गण प्रेम सिंह सोलंकी विक्रम सिंह भाटी, कमल सिंह चैहान ,विक्रम सिंह राड,प्रेम सिंह चैहान, अजय पाल सिंह भाटी, राहुल राठौड, चंद्रवीर सिंह पवार, रंजीत सिंह सिसोदिया तथा समाज के सदस्य गण पूर्व सभापति नगर परिषद जैसलमेर अशोक तंवर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर उमेद सिंह तवर, घउवा सरपंच हुकम सिंह सोलंकी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रावणा राजपूत समाज के सदस्य शंकर सिंह करड़ा, सुख सिंह लाखणी उपस्थित रहे । गणपत सिंह चौहान रावना राजपूत आरोग्य विकास समिति बासनी जोधपुर के द्वारा श्री हजूरी समाज का धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले