Translate


Home » उदयपुर » उदयपुर में दो छात्रों के झगड़े के बाद शहर में फैली हिंसा, गाड़िया जलाई, माल में तोड़फोड़

उदयपुर में दो छात्रों के झगड़े के बाद शहर में फैली हिंसा, गाड़िया जलाई, माल में तोड़फोड़

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
273 Views

मधुहीर राजस्थान
उदयपुर। उदयपुर में दो छात्रों के मामूली झगड़े ने हिंसा का रूप ले लिया। इस मामले से आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी। वहीं महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के छात्रों के झगड़े के कारण शहर में तनाव हो गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।
घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में सुबह 10ः30 बजे हुई। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भट्टियानी चौहट्‌टा में एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद नाबालिग आरोपी फरार हो गया। स्कूल के शिक्षक घायल छात्र को महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना में शामिल दोनों छात्र अलग-अलग धर्म के हैं। दोनों छात्र पढ़ाई में अच्छे हैं। दोनों नाबालिग की उम्र करीब 15 साल है। दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं। मामले का पता चलते ही हिंदू संगठनों ने शहर के चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया में दुकानें बंद करवा दीं। इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है।
बच्चे के परिजन को जब घटना की जानकारी मिली तो वे एमबी अस्पताल पहुंचे। यही नहीं, हिंदू संगठनों के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर नारेबाजी की और घटना को लेकर आक्रोश जताया। अस्पताल में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है।
उदयपुर एएसपी सिटी उमेश ओझा ने बताया कि शहर के लगभग सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है। इसमें शहर के करीब 15 थानों का जाब्ता लगाया है। पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। सभी पुलिस अफसर फील्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। धारा 144 की पालना कराई जा रही है। लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें।

6 कारों को आग लगाई, तोड़फोड़ की
उदयपुर के सरदारपुरा इलाके में 6 कारों को आग लगाई। इनमें 3 कारें पूरी तरह से जल गई। जहां कारों को आग लगाई गई है, उसके पास इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप भी है। दो फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतक सर्किल पर बने अरवाना मॉल के कांच तोड़ दिए। आक्रोशित भीड़ ने चेतक सर्किल पर दुकान और एक मॉल में तोड़फोड़ की। इस दौरान कारों में भी तोड़फोड़ की गई और उनको उलटा कर दिया गया।

कलेक्टर बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें
घटना के बाद कलेक्टर अरविंद पोसवाल और एसपी योगेश गोयल एमबी हॉस्पिटल पहुंचे। कलेक्टर बोले- डॉक्टर की टीम घायल बच्चे का इलाज कर रही है। बच्चा जल्द ही रिकवर होगा। उन्होंने शहरवासियों से शांति की अपील करते हुए कहा- शहरवासी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

अधिकतर बाजार बंद, पुलिस तैनात
इस घटना के बाद पुराने उदयपुर शहर के अधिकांश बाजार बंद कर दिए गए। शहर के अलग-अलग इलाकों से पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले एमबी हॉस्पिटल के सामने चेतक सर्किल के पास वाली दुकानों को बंद करवाया। इसके बाद मालदास स्ट्रीट के पास, बड़ा बाजार, घंटाघर, सिंधी बाजार, अस्थल मंदिर, सूरजपोल, मंडी की नाल, धानमंडी, देहलीगेट, हिरण मगरी सेक्टर 14 आदि क्षेत्रों में दुकानें बंद करवा दी गईं। पुलिस की ओर से शहर में अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। शहर के चेतक सर्किल, हाथीपोल, देहलीगेट, अस्थल मंदिर रोड से लेकर कई जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Poll

क्या आप \"madhuheerrajasthan\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

weather

NEW YORK WEATHER

राजस्थान के जिले