जेवरात आगे बेचने के सह आरोपी गिरफ्तार
मधुहीर राजस्थान
सिरोही। जिले में दिन दहाडे मकान का ताला तोडकर चोरी किए जेवरातों को शनिवार को पुलिस ने बरामद कर लिया एवं जेवरातों को आगे बेचने के सह आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिरोही अनिल कुमार द्वारा संपति संबंधित अपराधों के रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी, वृताधिकारी वृत सिरोही के निर्देशन में गोपाललाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट एवं डीसीआरबी सैल व डीएसटी टीम द्वारा कस्बा बरलूट में हुई बंद मकान मे हुई चोरी की वारदात को ट्रेसआउट कर घटना मे चोरी किये गये जेवरातो को बरामद कर आगे बेचने का सह आरोपी मंगेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भँवर सिंह पुत्र हरिसिंह बरलूट निवासी ने रिपोर्ट दी की गत 4 जुलाई को वह और उसकी पत्नि काम से बहार गये हुये थे। घर पर कोई नही था जिस पर अज्ञात चोरो ने मौका देखकर मकान का ताला तोडकर मकान में रखे हुऐ जेवरात चोरी कर ले गये। घटना के बाद पुलिस ने गहन जांच पड़ताल करते हुए वांछित आरोपी दिनेशपुरी व गोर्वधनसिंह उर्फ पिन्टुसिंह व गोमाराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। प्रकरण मे अभियक्त गोर्वधनसिंह उर्फ पिन्टुसिंह चोरी के जेवरात मंगेश कुमार को दिये थे। मंगेश ने उक्त चोरी के जेवरातो को आगे बेचे थे। चोरी का माल प्राप्त कर आगे बेचने वाले सह आरोपी मंगेश कुमार को गिरफ्तार कर प्रकरण का कुछ माल बरामद किया गया।
पुलिस कार्यवाही में गोपाललाल उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट, वगताराम सउनि पुलिस थाना बरलूट, सुरेशकुमार कानि 1046 पुलिस थाना बरलूट, मघाराम कानि 764 पुलिस थाना बरलूट, हर्षण रेबारी कानि 324 पुलिस थाना बरलूट का विशेष सहयोग रहा।
